गुजरात में कोरोना वायरस के 14 पॉजिटिव केस, चार शहर 25 मार्च तक लॉक डाउन

गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों में हो रही सतत वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने सतर्कता के कदम उठाए हैं। इस दौरान गत 24 घंटो में के दौरान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात से बढ़कर 14 हो गया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने प्रदेश के चार शहरों को 25 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश दिया है।


गुजरात में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 14 मरीज हो जाने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 12 विदेश से आए गुजरात के प्रवासी हैं। अहमदाबाद में चार, अहमदाबाद ग्रामीण में एक, वड़ोदरा में 3, राजकोट में एक, गांधीनगर और कच्छ में एक-एक तथा सूरत में तीन मामले सामने आए हैं। इस दौरान जांच के लिए कुल 189 सेंपल लिए गए, जिनमें 13 पॉजिटिव, 148 निगेटिव और 28 का रिपोर्ट आना बाकी है।